
गुरुद्वारे में फिर सजेगा दीवान, बाहर से आएंगे रागी जत्थे
Publish:
गुरुमत समागम 23 से , गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित
उदयपुर. गुरुनानक देवजी के550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय गुरुमत समागम होगा। कार्यक्रम के तहत रविवार को गुरुद्वारा सचखंड दरबार में बैठक हुई। २३ व २४ नवम्बर को होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में बाहर के रागी जत्थे शबद- कीर्तन करेंगे। इस अवसर पर सम्भाग भर से सिख समाज शामिल होगा। इसके लिए समाज ने तैयारियां शुरू कर दी है।
रविवार को हुई बैठक में शहर के पांचों गुरुद्वारों के अध्यक्ष व समाज के लोग मौजूद थे। बैठक में गुरुद्वारा सचखंड दरबार के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलूजा ने बताया कि दो दिवसीय गुरुमत समागम कार्यक्रम ईशर न्यास बरातघर में होगा। इस दौरान शबद-कीर्तन व अटूट लंगर वतरेगा। गुरुद्वारा सचखण्ड दरबार के प्रवक्ता रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि इस अवसर पर महान गुरुमत समागम का विशेष दीवान लगाया जाएगा।
सचिव दशनीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पांचों गुरूद्वारों सहित चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, राजसमन्द व पूरे सम्भाग के लोग शामिल होंगे। सेक्टर 11 गुरुद्वारा अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह सोनी ने बताया कि इस अवसर पर बाहर से तीन रागी जत्थे शबद- कीर्तन करेंगे, इनमें दलबीर सिंह दरबार साहेब अमृसर से, जसवंतसिंह परवाना लुधियाना वाले व औकारसिंह ऊना वाले शामिल है। २३ नवम्बर को शबद- कीर्तन सुबह १० से २ बजे तक व शाम को ६ से १० बजे तक होगा। २४ नवम्बर को बुजुर्ग लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान रक्तदान, डायबिटीज व ब्लड प्रेशर का भी नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा।
बैठक में सेक्टर -14 गुरुद्वारा सचिव विरेन्द्र सिंह काका, गुरुद्वारा प्रतापनगर अध्यक्ष मुख्तार सिंह, सिंघ सभा गुरुद्वारा सचिव बलदेव सिंह ढिल्लन व जसबीर सिंह, हरविंदर सिंह, कंवल सिंह कालरा, परमजीत सिंह, राजेंद्र सोखी, तेजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।