
बहन को घर छोडक़र वापस आ रहे बाइक सवार भाई हुए हादसे का शिकार, शव देखकर घरों में मचा कोहराम
Publish:
बहन को घर छोडक़र वापस आ रहे बाइक सवार भाई हुए हादसे का शिकार, शव देखकर घरों में मचा कोहराम
सीतापुर. जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। यहां कोतवाली इलाके में अलग-अलग तीन सड़क हादसों में दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल
घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर इलाके की हैं। यहां बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर निवासी संकल्प व उसका भाई अपनी बहन को छोड़कर घर वापस आ रहे थे तभी सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर पीछे से आ रही पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार संकल्प की मौत हो गयी जबकि उसका भाई घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अटरिया इलाके में अलबदा निवासी पवन बाइक से सिधौली जा रहा था इसी दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।