
बीकानेर में भीषण हादसा: तीर्थ यात्रा करने जा रहे शेखावाटी के 7 लोगों की दर्दनाक मौत
Publish:
7 Killed in Road Accident at Deshnok Bikaner : बीकानेर के देशनोक में मंगलवार को एक भीषण सडक़ ( Major Road Accident in Rajasthan ) हादसे में शेखावाटी के 7 लोगों की मौत ( 7 People of Shekhawati Died in Accident ) हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बीकानेर/सीकर।
7 killed in Road Accident at deshnok Bikaner : बीकानेर के देशनोक में मंगलवार को एक भीषण सडक़ ( Major Road Accident In Rajasthan ) हादसे में शेखावाटी के 7 लोगों की मौत ( 7 people of Shekhawati Died in Accident ) हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बस व जीप के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चूरू के तीन, झुंझुनूं के दो और सीकर के एक जने की मौत हुई है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाए है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह देशनोक इलाके के पलाना गांव के पास एक मिनी बस सामने से आ रही जीप में जा घुसी। देशनोक थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग जीप में ही सवार थे। जीप सवार लोग चुरू जिले के एक गांव से तीर्थ यात्रा पर बीकानेर जा रहे थे। जीप चालक सीकर निवासी बताया जा रहा है।
चूरू से तीर्थ यात्रा करने गए थे, बीच रास्ते ही हो गया हादसा
दर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी लोग शेखावाटी के रहने वाले थे। मृतकों में श्रवण सिंह पुत्र किशन सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, करण सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, श्रवण शर्मा पुत्र बृजलाल शर्मा, बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण गांव काकोड़ा तहसील सूरजगढ़ झुंझुनूं, बिंदु कंवर पत्नी इंद्र सिंह गांव काकोड़ा तहसील सूरजगढ़ झुंझुनूं शामिल है।
Read More :
मंगल बना अमंगल, दो सड़क हादसों में 10 लोगों की मौत
[MORE_ADVERTISE3]
वहीं मृतक जीप चालक सीकर निवासी बताया जा रहा है। घायलों में पर्वत सिंह पुत्र डाल सिंह निवासी गांव ठठावता तहसील चूरू, रमेश पुत्र हरिराम निवासी टीटनवाड़ा झुंझुनू, सुमन कंवर पत्नी श्रवण सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, कंचन कंवर पुत्री श्रवण सिंह शामिल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Read More :
रामदेवरा से आ रहे थे देशनोक, भीषण हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सडक़ पर बिछ गई लाशे