
छात्रावास निर्माण की बात आई तो समाजसेवियों ने किया यह नेक काम
Publish:
छात्रावास निर्माण की बात आई तो समाजसेवियों ने किया यह नेक काम
नीमच/खोर. युवा मेघवाल संगठन की एक विशेष बैठक रविवार को नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में प्रदेश अध्यक्ष युवा मेघवाल समाज संगठन राकेश जावेरिया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से जिला स्तर पर समाज का छात्रावास निर्माण करने युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया। वहीं विगत वर्षों में संगठन द्वारा किए आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में अभी तक सदस्यता अभियान में 81, 700 रुपए छात्रावास निर्माण के लिए सदस्यता राशि प्राप्त हुई। समाज के वरिष्ठजनों ने छात्रावास निर्माण में सहयोग राशि 51000 राकेश जावरिया, 51000 जानकी लाल दामोदरपुरा, 25000 नागेश्वर ररोतिया, 21000 देव प्रकाश परिहार, 21000 माधव लाल सुवाखेड़ा, 21000 भेरुलाल मोड़ी, २1000 गोविंद सरपंच काकरिया तलाई, 21000 राजमल घोसुंडी, 25000 महेश जांगड़े, 25000 बंशी लाल जलवानिया, 11000 मनासा विकासखंड रविदास जन्म उत्सव समिति, 51000 बद्री लाल परिहार डीकेन, 51000 राजेन्द्र परिहार डीकेन, 11000 केसी सोलंकी मंदसौर, 11000 राधेश्याम गौरवी मंदसौर, 21000 रमेश बामणिया मनासा , 11000 कैलाश सूर्यवंशी, 51000 परमार, 51000 भरतलाल जावेरिया, 31000 कालू लाल जावी, 11000 जगदीश भास्कर मनासा, 11000 सत्यनारायण ररोतीया हतुनिया द्वारा छात्रावास निर्माण के लिए राशि की घोषणा की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार कर सुरेशचंद्र मेघवाल बरडिया को प्रांतीय उपाध्यक्ष , जगदीश पेंटर को महासचिव प्रांतीय कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया। साथ ही नीमच ब्लॉक अध्यक्ष के लिए प्रेमसुख मेघवाल जवासा एवं कैलाश सूर्यवंशी नलवा को मनासा ब्लॉक अध्यक्ष एवं सत्यनारायण ररोतिया को रामपुरा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कि संगठन की हर रविवार को मीटिंग आयोजित कर छात्रावास निर्माण के लिए सदस्यता अभियान, संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्तियां एवं सामाजिक चेतना के लिए चर्चा करेंगे।