
पानी बचाने पर मिलेगा राष्ट्रीय जल अवॉर्ड
Publish:
जल संरक्षण और उसे दोबारा उपयोगी बनाने के लिए बेहतर काम करने वाले नगरीय निकाय, पंचायत, शैक्षणिक संस्थान सम्मानित होंगे।
जयपुर। जल संरक्षण और उसे दोबारा उपयोगी बनाने के लिए बेहतर काम करने वाले नगरीय निकाय, पंचायत, शैक्षणिक संस्थान सम्मानित होंगे। इन्हें राष्ट्रीय जल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
जलशक्ति मंत्रालय ने इसके लिए राजस्थान सरकार से आवेदन मांगा है। इसी आधार पर स्वायत्त शासन विभाग ने सभी निकाय, बोर्ड से भी ऐसे कार्यों की जानकारी मांगी है, जिसके आधार पर वे इस अवॉर्ड प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि विभाग ने जल संरक्षण के लिए अब किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी मांगा है।
इस आधार पर बेहतर कार्य करने वाले निकाय, पंचायतों का लेखा-जोखा राज्य सरकार के पास भी निरंतर आते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने भी इस मामले में सभी मिशन निदेशकों को पत्र भेजा है। इसमें जल संरक्षण के लिए जन जागरुकता के लिए कहा गया है। इसके लिए केन्द्रीय भूजल बोर्ड स्तर पर किए जा रहे काम की जानकारी देने और उनके साथ मिलकर काम जल संरक्षण मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है।