
Kartik Purnima VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर तैयारी, पुलिस, पीएसी के अलावा एनडीआरएफ की टीम तैनात
Publish:
Highlights
- सुरक्षा को लेकर कमीश्नर और आईजी ने किया निरक्षण
- कार्तिक पूर्णिमा को गढ़ गंगा मेले को लेकर तैयारी
- पुलिस, पीएसी के अलावा एनडीआरएफ की टीम तैनात
हापुड़। 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है, जिस पर लगने वाला गंगा मेले को लेकर हापुड़ में मंडलायुक्त और आईजी ने कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र के निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की वहीं आयोजन में जुटे अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें की मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम और आईजी आलोक कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर मेला क्षेत्र में बनी रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचे। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को साथ लेकर मेला क्षेत्र का दौरा किया।
ये भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, 60 हजार बायर्स के आशियाने का सपना होगा पूरा
इस दौरान अधिकारियों ने गंगा के मुख्य स्नानघाट समेत सभी सेक्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गंगा तट पर पहुंचने वाले अस्थाई रास्तों पर सीसीटीसी कैमरे समेत वॉच टावरों का निरिक्षण कर एनडीआरएफ, रिवर्स पुलिस,पीएसी के अस्थाई कार्यालयों में पहुंचकर दिशा निर्देश दिए। मेला आयोजन के दौरान बेरिकेडिंग समेत डूबने की घटनाओं की रोकथाम के लिए मल्लाह, गोताखोर,एनडीआरएफ,रिवर पुलिस और पीएसी के जवान हर समय गंगा में तैनात मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar: रात में पत्नी ने बाहर निकाल दिया पति को, उसके बाद कमरे में दिखा यह नजारा- देखें वीडियो