
Driving License के लिए की यह गलती तो देने पड़ेंगे 400 रुपये
Publish:
Highlights
- DL बनवाने के लिए लोग करते हैं ऑनलाइन आवेदन
- ARTO प्रशासन ने कहा- इस वजह से विभागीय लोगों को होती है दिक्कत
- परिवहन विभाग के मुख्यालय वापस पहुंच जाता है डीएल
गाजियाबाद। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के लिए आवेदन करते समय आपकी एक छोटी सी गलती जेब पर भारी पड़ सकती है। एआरटीओ (ARTO) प्रशासन का कहना है कि इस गलती के लिए आवेदक को 400 रुपये देन पड़ेंगे। इतना ही नहीं इस गलती की वजह से आवेदक को लाइसेंस लेने में भी मशक्कत करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी की तरह इस भाजपा विधायक को मिली सुरक्षा, 36 सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात
दरअसल, डीएल (DL) बनवाने के लोग ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करते हैं। आवेदक कई बार गलत पता लिख देते हैं। इस कारण विभाग के लोगों को भी परेशान होना पड़ता है। साथ ही लाइसेंस भी आवेदक को नहीं मिल पाता है। पता गलत होने पर डीएल वापस परिवहन विभाग के मुख्यालय आ जाता है। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि जबसे ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई है, तभी से पूरे पेपर्स की जिम्मेदारी खुद उपभाक्ता की होती है। यदि गलत पता लिखा गया तो वह भी उसके द्वारा ही लिखा गया है। इसके बाद विभागीय लोगों को उसके सही पते पर डीएल पहुंचाना मुश्किल होता है। इस वजह से यदि किसी भी उपभोक्ता के द्वारा गलत पता भरा गया है तो उसे जुर्माने के रूप में 400 रुपये देने पड़ेंगे।
[MORE_ADVERTISE1]