
चार माह का वेतन न मिलने पर जूनियर डॉक्टर ने सीएमएस को हड़काया, फोन पर दी पीटने की धमकी, बातचीत का आॅडियो वायरल
Publish:
— शिकोहाबाद में तैनात चिकित्सक ने चार माह से वेतन न मिलने पर दी धमकी, कार्रवाई की तैयारी।
फिरोजाबाद। जूनियर डॉक्टर ने अपने सीनियर को वेतन न मिलने पर मारपीट की धमकी दी। फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। डॉक्टरों के बीच में हुए बातचीत का आॅडियो वायरल हो रहा है। जूनियर डॉक्टर ने वेतन न भेजने पर पिटाई करने की भी बात कही है। इस मामले में डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
रात्रि के समय में किए गए फोन की रिकॉर्डिंग
जूनियर डॉक्टर ने फोन सीएमएस शिवप्रकाश बोल रहे हो, कब मार खाओगे। मैं डॉ. अभिषेक बोल रहा हूं। तुम...आदमी हो। तुम डॉक्टर नहीं हो सकते हो। अभी यहां है तू, अभी आ रहा मैं तेरे पास। उसके बाद दो शब्द ऐसे प्रयोग किए जिन्हें हम लिख नहीं सकते।
दूसरे दिन की रिकॉर्डिंग
जूनियर डॉक्टर— बॉस नमस्कार
सीएमएस— नमस्कार।
जूनियर डॉक्टर— बॉस मेरी सेलरी नहीं आई है। मैं परेशान हो गया हूं बॉस।
सीएमएस— हमने डाल दी है।
जूनियर डॉक्टर— चार महीने की डाल दी है।
सीएमएस— नहीं करेंट की डलवाई है।
जूनियर डॉक्टर— चार महीने की सेलरी डलवाइए। मैंने चार महीने काम किया है।
सीएमएस— रात में आप गाली दे रहे हो।
जूनियर डॉक्टर— मैं दोबारा गाली दूंगा। सेलरी चार महीने की डालेंगे आप।
सीएमएस— नहीं अभी एक माह की ही मिलेगी। आपका कोड नहीं आया था। इसलिए आपकी सेलरी नहीं डल पाई।
जूनियर डॉक्टर— मेरे भाई की शादी है मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। एक महीने की सेलरी से शादी नहीं हो पाएगी।
सीएमएस— मैं कहूंगा आॅफिस में सेलरी डलवाने के लिए। आप मारोगे पीटोगे ऐसी बात करते हो यह शोभा नहीं देती।
जूनियर डॉक्टर— हां तनख्वाह नहीं मिली तो मारुंगा और पीटूंगा भी।