
सोमवार को करें सफेद चंदन समेत इन 10 चीजों का इस्तेमाल, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
Publish:
- Somvar Ke Upay : शिव जी को प्रसन्न करने के लिए दूध से अभिषेक लाभदायक होता है
- कालसर्प दोष से बचने के लिए नदी में प्रवाहित करें ये चीजें
नई दिल्ली। सोमवार का दिन भोले भंडारी को समर्पित होते हैं। यूं तो शिव जी थोड़ी-सी आराधना में ही प्रसन्न हो जाते, मगर सोमवार के दिन कुछ खास चीजें अर्पित करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। इससे आपके जीवन में मौजूद कष्टों से भी छुटकारा मिल सकता है।
[MORE_ADVERTISE1]1.अगर आपकी कुंडली में चन्द्रमा की स्थिति कमजोर है तो सोमवार को सफेद कपड़े पहनें। साथ ही शिवलिंग पर सफेद चंदन अर्पण करें।
2.आर्थिक संकट से बचने के लिए सोमवार के दिन किसी ब्राम्हण को चावल और दूध का दान करें। इससे भोलेनाथ की आप पर कृपा होगी।
3.जिनके पास रुपए नहीं टिकते हैं उन्हें सोमवार की रात को अपने सिरहाने दूध से भरा एक पात्र रखना चाहिए। जिसे दूसरे दिन सुबह किसी पीपल के पेड़ की जड़ में डालना चाहिए। इससे रुपए-पैसों की तंगी दूर होगी।
4.कालसर्प दोष से बचने के लिए सोमवार के दिन बहते नदी में चांदी का सिक्का, सर्प व चांदी की कोई अन्य वस्तु प्रवाहित करें।
5.सोमवर के दिन शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
[MORE_ADVERTISE2]6.मनचाही नौकरी के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर चावल के साबुत 21 दानें चढ़ाएं।
7.कुंडली में मौजूद चंद्रमा की स्थिति को सुधारने के लिए सोमवार के दिन दो मोती या चांदी के दो बराबर के टुकड़ों को एक-एक करके पानी में बहा दें। इससे जीवन में स्थिरता आएगी।
8.अगर आपके सारे काम अटक जाते हैं तो सोमवार के दिन दूध और चावल से बने खीर को भोलेनाथ को चढ़ाएं।
9.जिन लोगों का मन चंचल है और जल्दी गुस्सा आता है उन्हें सोमवार के दिन चांदी में मोती धारण करना चाहिए।
10.सोमवार के दिन शिवलिंग पर सफेद मोती चढ़ाना शुभ होता है। इससे चंद्र ग्रह मजबूत होगा।
[MORE_ADVERTISE3]