
यूपी में बड़ा रेल हादसा टला, दुर्घटना का शिकार होने से बची श्रमजीवी एक्सप्रेस
Publish:
रेलवे पटरी चटकने से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित
चंदौली. दानापुर रेल मंडल के दिल्ली हावड़ा रूट पर तारापुर रेलवे फाटक के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस गुजरते समय पटरी चटक गई। संयोग वश बड़ा हादसा नहीं हुआ। ड्राइवर को पटरी चटकने की जानकारी हुई तो ट्रेन रोककर इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। इसको लेकर यात्रियों में दहशत देखने को मिला। पीडीडीयू नगर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को देवली हावड़ा रूट पर 12392 डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस पीडीडीयू रेलवे यार्ड पारकर जैसे ही तारापुर रेलवे फाटक पार कर रही थी कि उसी दौरान पटरी अचानक चटक गई। जिसका आभास ड्राइवर को हुआ।
ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परता दिखाया और तत्काल ट्रेन को रोककर इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दिया। तब तक चार बोगी टूटी पटरी से आगे बढ़ गई थी हालांकि बड़ा हादसा टल गया। लगभग डेढ़ घंटे बाद टूटे पटरी पर कलम्पु लगाकर किसी प्रकार रेल कर्मचारियों द्वारा ट्रेन को आगे बढ़ाने के बाद मरम्मत कार्य किया गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रोक दी गई। टूटे पटरी की जानकारी जैसे ही यात्रियों को हुई उनके चेहरे पर दहशत साफ देखने को मिल रहा था।
[MORE_ADVERTISE1]