
यूपी के चंदौली में लगातार हो रही बारिश में हुआ बड़ा हादसा, कच्चा मकान गिरा, मां और दो बेटों की मौत
Publish:
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मां और दो बेटों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
चंदौली. यूपी के चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में पिछले 24 घंटे लगातार बारिश की वजह से देर रात कच्चा मकान गिर पड़ा। जिसमें मां औऱ दो बेटे की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मां और दो बेटों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
दरअसल, लगातार दो दिन बारिश हो रही है। जिसके चलते जर्जर मकान गिर गया।
मकान के अंदर मां औऱ उसके दो बेटे दब गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं तीन लड़कियां और दो बेटे बच गए हैं। इन बच्चों ने ग्राम प्रधान को अपने भाई और मां की मौत का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया कि लाख सिफारिश के बाद भी ग्राम प्रधान ने हमें पीएम आवास नहीं दिया। जिसकी वजह से हमें इस जर्जर कच्चे मकान में जीवन यापन करना पड़ रहा था। एसडीएम ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बतादें कि मृतक मुरारी व राधे पाल मजदूरी करते थे। मजदूरी से ही इनका घर चल रहा था।
BY- Santosh Jaiswal