
लग्जरी वाहन से पकड़ी गई लाखो की अवैध शराब
Publish:
आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई
चंदौली. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने मंगलवार को नेशनल हाइवे स्थित रेवसा झंडा पर गांव के पास एक सफारी वाहन से 48 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर को पकड़ा। आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल नारायण सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक हरिश्चंद्र वर्मा मय हमराही शिवकेश सिंह, संदीप आनन्द व रत्नेश पांडेय मुखबिर की सूचना पर रेवसा गांव के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान चंदौली की ओर जा रहे एक सफारी को पुलिस ने रोककर उसकी जांच पड़ताल की। जिसपर पर 48 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिनकी कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए है।
साथ ही शराब तस्कर बिहार प्रान्त के रोहतास जिले के कोचस थानांतर्गत चितइनी निवासी सरोज कुमार को भी पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तस्कर सरोज ने पुलिस को बताया कि वह शराब को बेचने के लिए बिहार ले जा रहा थे। जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।